दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. AAP नेता और पार्टी के पूर्व विधायक डॉ. सुखबीर सिंह दलाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. सुखबीर सिंह 2015 से 2020 तक मुंडका विधानसभा से AAP के विधायक रह चुके हैं. बीजेपी के जम्मू सह प्रभारी आशीष सूद ने सुखबीर सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाते हुए बताया कि सुखबीर अधिकारी पद से रिटायर्ड हैं.
सुखबीर सिंह दलाल के अलावा आज सरदार बलबीर सिंह ने भी बीजेपी जॉइन कर ली है. बलबीर सिंह 6 बार दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGPC) के निर्वाचित सदस्य रह चुके हैं. वह 1995 से विवेक विहार पूर्वी दिल्ली से DSGPC के सदस्य हैं.