भिंड के मालनपुर इलाके में 1300 बीघा जमीन बनी खूनी संघर्ष का कारण

भिंड जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र के लहचूरा गांव में रविवार देर शाम जमीन के कब्जे को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जाधव फार्म हाउस की 133 बीघा जमीन पर कब्जे के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों और कॉलोनाइजर पक्ष के बीच जमकर फायरिंग हुई। इस दौरान कॉलोनाइजर पक्ष के अमरीश तोमर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टेरर टैक्स की मांग का आरोप

कॉलोनाइजर रामनरेश सिकरवार ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने टेरर टैक्स की मांग की थी। कॉलोनाइजर द्वारा टैक्स देने से इनकार करने पर यह विवाद हिंसक हो गया।

50 सालों से खेती कर रहे थे ग्रामीण

मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया के पास जाधव फार्म हाउस की कुल 1,500 बीघा जमीन पर लहचूरा और माहौं गांव के ग्रामीण पिछले 50 वर्षों से खेती कर रहे थे। जाधव परिवार ने 133 बीघा जमीन मानव सेवा संस्थान और राजराजेश्वरी डेवलपर्स को बेच दी थी। कॉलोनाइजर ने इस जमीन को रिहायशी घोषित कर बाउंड्री वॉल बनवाने की शुरुआत की थी।

ग्रामीणों का विरोध और फायरिंग

रविवार को बुलडोजर से सरसों की फसल नष्ट कर बाउंड्री बनाने का काम जारी था। जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो वे हथियारों के साथ मौके पर पहुंचे। विवाद के दौरान उन्होंने बाउंड्री वॉल तोड़ दी, बुलडोजर और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया, और फायरिंग शुरू कर दी।

कई सौ करोड़ की जमीन विवाद का केंद्र

मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया से सटे लहचूरा गांव की जमीन की कीमत नगर पालिका बनने और सैनिक स्कूल निर्माण के कारण करोड़ों रुपये प्रति बीघा तक पहुंच गई है।

पुलिस का सर्च ऑपरेशन

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक असित यादव और डीएम संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अब पुलिस आरोपी ग्रामीणों की तलाश में सर्च अभियान चला रही है।

इस घटना ने ग्रामीण और शहरी विकास के बीच लंबे समय से चले आ रहे जमीन विवादों की समस्या को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!