चंबल पुल पर बड़ा हादसा टल गया जब एक डंपर पुल की रेलिंग तोड़कर लटक गया। घटना में डंपर ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली। डंपर में गिट्टी भरी हुई थी और वह तेज रफ्तार में पुल से गुजर रहा था, तभी यह हादसा हुआ। राहत की बात यह है कि ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटनास्थल पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ, और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।